Indian Navy: Scorpion class की 5वीं पनडुब्बी INS Vagir launch, ताकतवर हुई नौसेना | वनइंडिया हिंदी

2020-11-12 685

In yet another boost for the Indian Navy, Minister of State for Defence Shripad Naik launched the fifth scorpene class submarine 'Vagir' of Project 75 in Arabian sea waters at Mazagaon Dock through video conferencing on Thursday. Vagir is part of the six Kalvari-class submarines designed by French naval defence and energy company DCNS. They are being built as part of Indian Navy's Project-75.

मुंबई के मझगांव डॉक पर स्कॉर्पीन क्लास की 5वीं पनडुब्बी वागीर गुरुवार को नौसेना में शामिल हुई। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका लोकार्पण कराया। भारत प्रोजेक्ट-75 के तहत स्कॉर्पीन क्लास की पांच पनडुब्बी तैयार कर चुका है। छठी पनडुब्बी आईएनएस वागशीर पर काम एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है। मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड और फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप के सहयोग से स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन के प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है।

#INSvagir #VagirSubmarine #IndianNavy #OneindiaHindi